
आज हम लेकर आये हैं ख़ास दिवाली के लिए दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में (Hindi Diwali Wishes) जो आप अपने दोस्तों, प्यार एवं रिश्तेदारों को भेज सकते हैं और उन्हें दीपावली की ढेरों बधाइयाँ दे सकते हैं।
दिवाली या दीपावली शरद ऋतु में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन त्यौहार है।’दिवाली’ संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है और वो दो शब्द हैं ‘दीप’ अर्थात ‘दीपक’ और ‘आवली’ अर्थात ‘लाइन’ या ‘श्रृंखला’ जिसका मतलब हुआ ‘दीपकों की श्रृंखला’। यह भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि भगवान राम ने रावण पर विजय पाई थी और अपना वनवास खत्म कर अयोध्या वापस लौटे थे। इसकी वजह से भारत में कार्तिक मास की पूर्णिमा को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। प्रकाश और सुख-समृद्धि का महापर्व दीपावली इस बार 24 अक्तूबर 2022 को है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और गणेश जी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। दिवाली या दीपावली कार्तिक के महीने में मनाई जाती है और त्योहार आमतौर पर धनतेरस से शुरू होकर पांच दिनों तक चलता है, इसके बाद नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), लक्ष्मी पूजन (बड़ी दिवाली), गोवर्धन पूजा और भाई दूज होता है।
Hindi Diwali Wishes
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरों शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशियाँ
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2022
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!
Deepavali Wishes in Hindi
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं.
हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली.
इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto
चमके जैसे चाँद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
आप सदा मुस्कुराते रहे,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
Happy Deepawali!
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तौफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali!
दीपों से जीवन में आपके हर पल जगमगाहट हो।
जीवन में आपके सदा ख़ुशियों की खनखनाहट हो।
माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा रहे और होठों पर आपके मुस्कुराहट हो।
हैप्पी दीवाली! दिवाली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली!
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
!! शुभ दीपावली !!
दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दिवाली!
खुशियों का त्यौहार दीपावली,
आप सब लोगों की ज़िन्दगी में
खुशियों के उजाले से,
ग़म के अँधेरे दूर करे
जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले।
दिवाली मुबारक हो दोस्तों!
दिवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार समेट लो
सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार।
शुभ दीवाली!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली के इस मंगल अवसर पर मां लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे, इसी शुभकामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई!
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आपके परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो,
शुभ दीवाली!
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दीयों के बदले दिल जलाये जाते हैं.
अन्य पढ़ें –